लखनऊ (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव अस्पताल से छुट्टी के एक दिन बाद फिर से तबियत बिगड़ी। ऐसे में उन्हें रविवार देर रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मेदांता अस्पताल में फिर भर्ती कराया गया है। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत है। यहां उनका उपचार जारी है। यह पिछले पांच दिनों में दूसरी बार है कि मुलायम को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके बेटे अखिलेश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्हें बीते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को छुट्टी दे दी गई थी। उन्हें पुरानी कब्ज से पीड़ित बताया गया था और उन्हें कोलोनोस्कोपी से गुजरना पड़ा था।

गैस्ट्रो-सर्जन उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे

वहीं मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के संबंध में मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने कहा कि गैस्ट्रो-सर्जन उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। उनकी आंतों में सूजन है लेकिन वह स्थिर है और जल्द ही ठीक हो जाना चाहिए। समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री के समर्थक व परिजन उनके जल्द स्वस्थ्य हाेने की कामना कर रहे हैं। प्रगति समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया व उनके भाई शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक है और लोगों से उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह लंबी उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं।

National News inextlive from India News Desk