PATNA: पहली बार पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब से एक अगस्त को निकला नगर कीर्तन देशभर के विभिन्न राज्यों से होकर 24 अगस्त की शाम तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब पहुंचेगा। सीएम नीतीश कुमार को नगर कीर्तन का स्वागत करने का निमंत्रण देने सीएम आवास पहुंचे अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने मुख्यमंत्री को सिरोपा देकर सम्मानित किया।

550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों पर हुई चर्चा

प्रथम गुरु, गुरु नानकदेव महाराज के 550वें प्रकाशपर्व पर निकले इस नगर कीर्तन का दशमेश गुरु की धरती पर राज्य सरकार सहयोग करेगी। यह निर्देश बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए हैं। उक्त बात प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह हित व महासचिव सरदार एमपीएस ढिल्लन ने बुधवार को कहीं। सीएम ने प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों को बताया कि 24 अगस्त को वे पटना में नहीं रहेगें। इस कारण नगर कीर्तन के स्वागत में नहीं रह पाएगें। नगर कीर्तन के स्वागत में बिहार सरकार के अधिकारी पूर्ण सहयोग करेगें। अध्यक्ष ने बताया कि सीएम से राजगीर में शीतलकुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक मननेवाले श्री गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई।