नई दिल्ली (आईएएनएस)। सैमसंग इंडिया भारत में 21 मार्च को गैलेक्सी ए53 5जी स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। 2022 के दौरान भारत में पहली बार गैलेक्सी ए सीरीज का कोई स्मार्टफोन लांच कर रही है। इंडस्ट्री सूत्रों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से शनिवार को बताया कि कुछ आकर्षक ऑफर्स के साथ सैमसंग ए53 5जी की कीमत करीब 35,000 होगी। सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने 16 मार्च को मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्स ए53 5जी और गैलेक्सी ए33 5जी को लेकर ग्लोबली अनाउंसमेंट किया था। गैलेक्स ए53 5जी 1 अप्रैल से कुछ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगी जबकि गैलेक्स ए33 5जी 22 अप्रैल से।

बेहतरीन रिफ्रेश रेट और लंबी बैटरी

गैलेक्सी ए53 5जी स्मार्टफोन क्वाड-कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसमें वीडीआईएस तकनीक के साथ 64एमपी ओआईएस कैमरा है। इसमें हाई रिजाॅल्यूशन 32एमपी का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार सेल्‍फी और क्लीयर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस देगा। इस फोन में 6.5-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है जो वीडियो का बेहतरीन अनुभव देता है। इसी तरह गैलेक्सी ए33 5जी में 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन दो दिन की बैटरी लाईफ और 25 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग से लैस है।

वाटर और डस्क प्रूफ स्मार्टफोन

गैलेक्सी ए53 5जी स्मार्टफोन की स्क्रीन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और आईपी67 लगा है जो वाटर तथा डस्ट प्रूफ है। इस फीचर से फोन की ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाएगी। स्मार्टफोन की बिल्ड को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। गैलेक्सी ए सीरीज में चार्जर प्लग हटा देने से पैकिंग की साइज छोटी हो जाएगी। पहली बार गैलेक्सी ए सीरीज के गैलेक्सी ए53 में सैमसंग ब्रांड का नया साइनस ऑक्टा कोर 1280 एमओसी साहित 5एनएम प्रोसेसर लगा है। विश्लेषकों के मुताबिक, गैलेक्सी ए53 5जी देश में सैमसंग के मिड सेग्मेंट में अच्छी टक्कर देगा। गैलेक्सी ए53 5जी तब भारत में लांच हो रहा है जब सैमसंग के प्रीमियम गैलेक्सी एस22 सीरीज की देश में मात्र तीन सप्ताह के दौरान 140,000 प्री बुकिंग हो चुकी थी।

Technology News inextlive from Technology News Desk