कानपुर। सैमसंग आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। माना जा रहा है कि यह फोन बाजार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। पिछले कुछ दिनों से, सैमसंग Galaxy M21 के लॉन्च को लेकर खूब प्रचार कर रहा है, इस फोन को शुरू में 16 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन कसी कारण से लॉन्चिंग डेट टल गई। अब इस नए स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, सैमसंग इस लेटेस्ट एम सीरीज स्मार्टफोन के लिए एक शानदार लॉन्च इवेंट का आयोजन नहीं कर रहा है, बल्कि आज दोपहर 12 बजे एक अधिसूचना के माध्यम से इसे बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है।

फोन का कैमरा जबरदस्त

फोन के लॉन्च के पहले, गैलेक्सी एम 21 के प्रमुख फीचर ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। पता चला है कि फोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है। फोन में रियर कैमरा सेट-अप के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सहित तीन रियर लेंस हैं। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए सिंगल लेंस हो सकता है और उसमें 20 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। यह जानकारी आईएएनएस द्वारा लीक की गई है, जिसमें भी यह दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम 21 में 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ बाजार में लॉन्च होगा।

Galaxy M31 से किफायती होगा फोन

इसके अलावा, डिवाइस में Exynos 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होने की उम्मीद है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दूसरा वेरिएंट लॉन्च होने की भी बात कही गई है। इसके अलावा फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। बता दें कि लॉन्च होने के बाद, यह फोन गैलेक्सी एम 31 की तुलना में अधिक किफायती होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।

Technology News inextlive from Technology News Desk