एंड्रॉइड किटकैट से लैस, 3जी सपोर्ट
यह एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस से लैस है. इसके साथ ही यह 3जी भी सपोर्ट करता है. चार इंच डिस्प्ले, पांच मेगापिक्सेल रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और वीजीए फ्रंट कैमरा है. 1GHz डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. बैट्री कैपिसिटी 1500 mAh है.

स्पेशल फीचर

इसके अलावा खास बात यह है कि Galaxy S Duos 3 इंडियन लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 3जी, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और वाईफाई है. हालांकि टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि शायद सैमसंग का यह लेटेस्ट मार्टफोन कंज्यूमर्स को अट्रैक्ट न कर पाए. इसकी वजह है कि इससे कम दाम में ज्यादा अच्छे फीचर्स वाले बजट फोन अवेलेबल हैं. जैसे कि  Moto और Zenfone 4.

Samsung Galaxy S Duos 3 Specificaton

Display- 4 inches
OS- Android kitkat 4.4
Processor- 1GHz dual core
RAM and Memory- 512 MB RAM, 4GB internal memory(expandable by 32 GB)
Camera- 5MP, VGA front camera
Conectivity-3G, Bluetooth, WiFi, FM radio
Battery- 1500 mAh
Price- 7,999 rs

 

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk