पहले आई मार्केट रिपोर्ट से पता चला था कि इस फोन में मिलेगी 2के या फिर क्वैड एचडी टेकनोलॉजी.

सैमसंग गैलेक्सी एस5 में जिन बाकि के फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है वो है पहले से बड़ी स्क्रीन, इंप्रूव्ड रियर कैमरा और आइरिस रिकगनिशन या फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे बायोमेट्रिक फंक्शंस. इसके अलावा इसके साथ इंप्रूव्ड गैलेक्सी गियर वॉच भी आ सकती है.

सैमसंग गैल्कसी एस5 की बड़ी स्क्रीन इसकी सेल बढ़ाने में कोई खास मदद नहीं करेगी क्योंकि एप्पल भी इस साल के आखिरी तक बड़ी स्क्रीन का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. पिछले महीने से एप्पल ने दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल कैरियर सब्स्क्राइबर चाइना के थ्रू आईफोन्स बेचने शुरू किए हैं, इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि चाइना में भी एप्पल की पकड़ बढ़ जाएगी.

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने रीसेंट्ली ये भी बताया कि वो अपने फ्लैगशिप मोबाइल गैलेक्सी एस5 के नए वर्जन को इसी महीने लॉन्च कर देगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk