क्या है इनकी खास बातें

इन चारों फोनों में सिम्प्लिफाइड टचविज एसेंस यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाएगा. ये 3.5 से 4.5 तक की डिस्प्ले स्क्रीन में अवेलेबल होंगे. हैंडसेट चारकोल ब्लैक और क्लासिक वाइट कलर में आएंगे. Galaxy Ace 4 सिंगल लिम फोन होगा जबकि बाकी तीन फोन डुअल सिम होंगे. आइए, अब इन चारों स्मार्टफोंस के बारे में थोड़ा और जानें.

Galaxy Core II

सैमसंग के मुताबिक यह फोन उन लोगों के लिए जो अपने फोन में मैक्सिमम स्टाइल, पोर्टिबिलिटी और पावर चाहते हैं. फोन लेदर जैसे ब्लैक कलर में है और इसकी 4.5 इंच की TFT डिस्प्ले स्क्रीन है. इसमें 1.2GHz का क्वैड कोर प्रोसेसर है. क्वैड कोर प्रोसेसर होने से फोन में मल्टीटास्क करने में आसानी होगी. फोन में  768 MB रैम है. इसके साथ ही  4 GB  की इंटर्नल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड से एक्सपैंड करके  64 GB तक किया जा सकता है. फोन में 5 MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है. कैमरे की क्वालिटी अच्छी है. फ्लैश होने से अंधेरे में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. फोन में फ्रंट कैमरा भी है जिससे आप वीडियो चैट कर सकते हैं.

Galaxy Ace 4

4.5 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में डेटा ट्रांसफर के लिए 3G और 4G की फेसिलिटी है. 4G डिवाइस के लिए 1.2 GH डुअल कोर प्रोसेसर और 3G के लिए 1GHz डुअल कोर प्रोसेसर है. इसमें 5 MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है,जो लो-लाइट फोटोग्रैफी को सपोर्ट करेगा. साथ ही एक फ्रंट कैमरा भी है. 3G फोन के लिए 512 MB रैम है जोकि काफी कम है. इससे मल्टीटास्क करने, गेम खेलने, एक साथ कई विंडोज ओपेन करने में प्रॉब्लम आ सकती है. फोन में 4GB इंटर्नल मेमोरी है जिसे एक्सपैंड करके 64 GB तक किया जा सकता है. 4G फोन के लिए थोड़ा ज्यादा रैम दिया गया है. बैट्री के मामले में 3G फोन मात खाता है. इसे 1500 mAh की बैट्री दी गई. 4G फोन की बैट्री 1800 mAh है जोकि एवरेज है.

Galaxy Young 2

सैमसंग के मुताबिक 3.5 इंच की स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 1 GHz  के सिंगल कोर प्रोसेसर पर काम करेगा. कंपनी ने फोन की 1300 mAh बैट्री को लांग लास्टिंग बताया. फोन में 3 MP का रियर कैमरा बिना LED फ्लैश के है. इसमें फ्रंट कैमरा भी नहीं है. फोन में  512 MB रैम, 4 GB इंटर्नल मेमोरी और 32 GB की एक्सपैंडेबल मेमोरी है. इस फोन की यूएसपी यह है कि इसमें आठ लेटेस्ट गेमलॉफ्ट गेम्स हैं. जाहिर है फोन का टार्गेट ग्रुप यंग स्मार्ट फोन यूजर्स हैं.

Galaxy Star 2

इसमें 1 GHz  सिंगल कोर प्रोसेसर 512 MB रैम और 4GB इंटर्नल मेमोरी है. इसे एक्सपैंड करके  32 GB तक किया जा सकता है. फोन में 2 MP रियर कैमरा बिना LED फ्लैश और फ्रंट कैमरा के है. फोन की स्क्रीन 3.5 इंच है. यह भी लेदर-ब्लैक कलर में आएगा. फोन में 1300 mAh बैट्री होगी. इसके साथ ही इसमें भी आठ गेमलॉफ्ट लेटेस्ट गेम्स हैं.

लांचिंग डेट और प्राइसिंग नहीं की रिवील

सैमसंग ने इन चेरों फोनों की लांचिंग डेट और प्राइसिंग रिवील नहीं की है. लेकिन इतना तो तय है कि अपने इन बजट स्मार्टफोंस की रेंज से कंपनी मोटोरोला और लावा जैसे सस्ते किटकैट स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देगी. इसके साथ ही सैमसंग यंग एज ग्रुप के स्मार्टफोन यूजर्स को लुभाने की पूरी तैयार में है.

Technology News inextlive from Technology News Desk