सैमसंग के आये 3 फोन
स्मार्ट फोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है. सैमसंग ने आपकी जेब और पसंद दोनों को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम मार्केट में एक नया धमाका करने की तरकीब निकाल ली है. सैमसंग इलेक्टानिक्स ब्रांड में अब आपको मिलेंगी स्मार्ट फोन की तीन बेहतरीन डिवाइसेस एक से बढकर एक फीचर्स के साथ और कीमत होगी 10000 के अंदर. दरअसल सैमसंग इलेक्टानिक्स ने आज इस कीमत पर स्मार्टफोन की तीन नई डिवाइस लॉन्च करने की घोषणा की है.

कुछ ऐसे होंगे प्राइस टैग
इन तीन डिवाइसेस में पहला होगा सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2. रुपये 5, 100 देकर आप इस स्मार्टफोन के एक से बढकर एक फीचर्स का पूरा आनंद उठा सकते हैं. वहीं गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एन एक्स टी की कीमत होगी 7,400 रुपये. इसको लेकर सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) असीम वारसी ने बताया कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सैमसंग वाजिब कीमत में बेहतरीन टेक्नोलॉजी के आकर्षक हैंडसेट अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का वादा करता है. उन्होंने बताया कि तीनों डिवाइसेस को बनाते समय उसके बडे हैंडसेट पर सुपीरियर मोबाइल टेक्नोलॉजी की सभी सुविधाओं को देने का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके साथ्ा ही इंटरनेट से जुडी सभी एवन सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया गया है.  

स्पेसिफिकेशन:-
सैमसंग के इन तीनों फोन में आप 12 लैंग्वेजेस का भरपूर फायदा उठा सकेंगें. इसमें आपको हिन्दी, बंगाली, मराठी, पंजाबी और तमिल आदि कुल 12 लैंग्वेजेस मिलेंगी. सैमसंग के Galaxy Star 2 में आपको 3.5 इंच की डिस्प्ले और 2एमपी का कैमरा मिलेगा. वहीं Galaxy Star Advance में 4.3 इंच की डिस्प्ले और 3एमपी का कैमरा उपलब्ध है. अगर अब सैमसंग के इंट्री लेवल 3जी फोन की बात करें तो इसमें Galaxy Ace NXT मिलेगा, जिसमें 4 इंच की डिस्प्ले और 3एमपी का कैमरा लगा हुआ है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk