ऐसी है जानकारी
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी के ऑफीशियल रिलीज में ये बताया गया है कि फोन का सबसे आउटस्टैंडिंग फीचर है इसका शाइनी मैटालिक कलर फिनिश। इसके साथ फोन को बेस्ट कॉम्पेक्ट डिजाइन दी गई है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से जरा अलग बनाती है।    

फोन की स्टोरेज व अन्य खासियत
बात अगर फोन की स्टोरेज क्षमता की करें तो इसपर आपको 32 GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी, जिसको आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। इसके साथ फोन पर 5.7 इंच का क्वाड HD सुपर अमोल्डेड हाई डेफिनेशन डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन कंपनी के खुद के Exynos 7420 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसके इतर कैमरे की बात करें तो फोन पर आपको मिलेगा 16 MP का OIS रियर कैमरा और साथ में 5 MP का फ्रंट कैमरा। फोन 3,000mAh बैट्री से पावर में रहेगा।
 
एक नजर फुल स्पेसिफिकेशन पर

Model

Samsung Note 5

Sim


Nano SIM

Display

5.7-inch Quad-HD Super AMOLED

Memory

4 GB RAM (LPDDR4) 32/64GB

Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS, NFC

Camera

16-megapixel OIS (F1.9) rear camera and five- megapixel (F1.9) camera

OS

Android OS, v5.1.1 (Lollipop)

CPU

Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & Quad-core 2.1 GHz Cortex-A57

GPU

Mali-T760MP8

Battery

Non-removable Li-Po 3000 mAh battery

Price

53, 900 Rs.

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk