चिप बेचने की है तैयारी
मार्केट में बढ़ते कंप्टीशन को देखते हुए सैमसंग ने एक ऐसी चिप का आविष्कार किया जोकि हेल्थ फोकस्ड है। यह पहली ऐसी चिप होगी जोकि मल्टीपल काम कर सकेगी। यानी कि यह बॉडी में बढ़ रहे फेट, स्किन टेंपरेचर और हार्ट रेट सभी को मेजर कर सकेगी। यही नहीं यह ऑटोमेटिक ही इंफॉर्मेशन सेलेक्ट कर लेगी इसके लिए आपको सिर्फ अपने हाथ में पहनना होगा। सैमसंग इस चिप को वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों को भी बेचने के मूड में है।



बॉयोप्रोसेसर चिप है बेहद खास
सैमसंग ने बताया कि, यह बॉयोप्रोसेसर चिप काफी खास है। यह स्मार्ट फिटनेस डिवाइस है जो यूजर्स की तमाम एक्टीविटीज पर नजर रखेगी। इसके चलते यूजर्स अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रह सकेंगे। कंपनी ने यूजर्स की फिटनेस को ध्यान में रखकर ही इसे बनाया है। साथ ही सैमसंग मार्केट में अपने वियरेबल प्रोड्क्ट्स की सेलिंग भी बढ़ाना चाहती है। बताते चलें कि कंपनी ने इस महीने से ही इस नए चिप का प्रोडक्शन शुरु कर दिया है।

inextlive from Technology News Desk