लोगों ने उठाया सवाल
एक सीरियल में सना हिंदू लड़की का किरदार निभाती हैं। अपने रोल के मुताबिक वो सिंदूर और मंगलसूत्र पहनती हैं। लेकिन उनका ऐसा करना शायद कुछ मुस्लमानों को रास नहीं आया। दरअसल सना ने सीरियल की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की जिसमें वो सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आ रहीं थीं। इन तस्वीरों पर कुछ मुस्लमान प्रशंसक कहने लग गए कि वो सच्ची मुस्लमान नहीं हैं क्योंकि वह सिंदूर लगाती हैं। देखते ही देखते कई लोंग ऐसा कहने लग गए। कट्टरपंथियों के इस तरह के व्यवहार पर सना ने फेसबुक के जरीए इन सभी को कड़ा जवाब दिया।
सिंदूर लगाने पर ऐतराज,सना शेख ने दिया फेसबुक पर जवाब
कुछ इस तरह दिया सना ने जवाब
सना ने फेसबुक पर लिखा कि 'कुछ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं सिंदूर क्यों लगाती हूं (वैसे ये सच है कि ये सिंदूर तभी छूटता है जब मैं बाल धोती हूं)। अगर मैं अपनी मर्जी से भी सिंदूर लगाती हूं तो क्या इससे मैं कम मुस्लिमान हो जाती हूं। मेरी नानीमां और मां मंगलसूत्र पहनती हैं जो कि हिंदूओं का एक सुहाग का प्रतीक है। क्या इससे वे दोनों कम मुस्लिमान हो जाती हैं। मुझे पता है कि ऐसा लिखने पर मुझपर और हमले किए जाएंगे। वो तमाम कट्टर मुस्लमान जो मुझको ऐसा लिख रहें हैं वो इंस्टग्राम और फेसबुक छोड़ क्यों नहीं देते हैं। क्या ये किसी प्रकार का एंटरटेन्मेंट नहीं है। क्यों तुम लोग मेरा सिरीयल देखते हो? क्या यह हराम नहीं है? क्या अल्लाह मुझको नर्क में भेज देगा क्योंकि मैं सिंदूर लगाती हूं? और क्या आप बावजूद इसके जन्नत में चले जाएंगे कि आपने फेसबुक और मनोरंजन के साधनों में समय बर्बाद किया और मुझे हिदायत दी।
सिंदूर लगाने पर ऐतराज,सना शेख ने दिया फेसबुक पर जवाब

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk