दूसरे दिन भी डीआरएम ऑफिस में हुई सीआरएस जांच, कैफियत एक्सप्रेस डिरेलमेंट का मामला

ALLAHABAD: 23 अगस्त को औरैया के पाता-अछल्दा स्टेशन के बीच हुए कैफियत एक्सप्रेस डिरेलमेंट की जांच कर रहे सीआरएस ने दूसरे दिन संगम एक्सप्रेस के ड्राइवर समेत चार रेलकर्मियों का बयान लिया।

डीआरएम सभागार में सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के सीआरएस सतीश कुमार ने प्रयाग राज एक्सप्रेस के ड्राइवर, आरपीएफ इंस्पेक्टर फफूंद राजकुमार, डिप्टी चीफ कंट्रोलर टुंडला वीएम शर्मा, पीडब्ल्यूआई फफूंद ज्ञान सिंह और एसएसई कानपुर सुरेश कुमार से पूछताछ की। मंगलवार को संगम एक्सप्रेस के ड्राइवर से पूछताछ की गई। इसके अलावा चीफ लोको इंस्पेक्टर कानपुर एएन सिंह से भी पूछताछ की गई। इस दौरान डीआरएम इलाहाबाद संजय कुमार पंकज, मंडल संरक्षा अधिकारी वीके गौतम आदि मौजूद रहे।