शनिवार को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही यह सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी दूसरी बार फिर से दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनी थी. इस इंडो-स्विस जोड़ी को रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में हंगरी की टिमीया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक की तीसरी वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया. यह मुकाबला एक घंटे, 13 मिनट तक चला. सानिया और हिंगिस का यह चौथा फाइनल मुकाबला था. इससे पहले यह जोड़ी लगातार तीन खिताब जीत चुकी है.

वूमेंस सिंगल्स की चैंपियन  शारापोवा

महिलाओं का सिंगल्स खिताब रूसी टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा ने जीता. तीसरी वरीय शारापोवा ने फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज को 4-6,7-5,6-1 से पराजित कर तीसरी बार यहां चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले शारापोवा ने सेमीफाइनल में हमवतन डारिया गाव्रिलोवा को और दसवीं वरीय सुआरेज ने दूसरी वरीय रोमानियाई खिलाड़ी सिमोन हालेप को हराया था.

मेन्स सिंगल का ताज जोकोविक के नाम

पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने चौथी बार रोम ओपन मास्टर्स का खिताब जीत लिया. सर्बियाई खिलाड़ी ने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर को 6-4, 6-3 से मात देकर पहली बार यहां विजेता बनने का स्विस खिलाड़ी का सपना तोड़ा दिया. फेडरर हमवतन स्टानिस्लास वावरिंका और जोकोविक स्पेन के डेविड फेरर को मात देकर फाइनल में पहुंचे थे.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk