मियामी ओपनंस में डबल्स फाइनल जीत कर सानिया मिर्जा और और मार्टिना हिंगिस की टीम टॉप थर्ड रैंकिंग पर पहुंच गयी है. हालाकि इस कामयाब टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन बाद में गेम वापसी करते हुए उन्होंने एकटेरिना मकारोवा और इलेना वेसनिना दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-5, 6-1 से हरा दिया. इन दोनों ने इंडियन वेल्स में साथ में पहला खिताब भी रूस की इसी जोड़ी को हराकर जीता था. सानिया और हिंगिस ने जब से जोड़ीSania and Hingis बनायी है तब से एक भी सेट नहीं गंवाया है.

सानिया ने मैच के बाद कहा कि वे दोनों एक दूसरे को संघर्ष के दौरान पॉजिटिव रहने के लिए इंस्पायर करती हैं. पिछले काफी टाइम से दोनों ने एक सेट में चार से अधिक गेम नहीं गंवाये. हिंगिस ने भी जीत के बाद कहा कि उन्हें मैच के पहले सानिया के पिता इमरान मिर्जा से मिले टिप्स ने बहुत मदद की, इसी कोचिंग ने गेम का रुख पलटने का काम किया.

सानिया और हिंगिस दोनों ने कहा कि हम हमेशा विश्वास करते हैं कि उनकी जोड़ी बेस्ट है. वे दोनो कर सेट के हर गेम में एक एक को हासिल करने के लिए अपना बेस्ट देती हैं. हिंगिस का ये 43वां डबल्स टाइटिल है जबकि सानिया ने 25वीं बार टाइटिल जीता है. अब इन दोनों की जोड़ी डबल्स रेंकिंग में नौवें से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी. जबकि सानिया इस जीत के बाद 1000 प्वाइंट का जम्प लेकर व्यक्तिगत डबल्स रैंकिंग में नंबर वन बनने से महज 145 प्वाइंट पीछे हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk