सानिया मिर्जा और उनके साथी प्लेयर ब्राजील के ब्रूनो सोरेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्सड डब्लस के सेकेंड राउंड में जगह बना ली है. उन्हों ने फर्स्ट राउंड में हंगरी की टिमिया बाबोस और अमेरिका के एरिक बुटोरैक की विदाउट रैंकिंग वाली टीम सिर्फ 57 मिनट में 6-1, 4-6, 10-3 से हरा दिया.
 
वहीं एक्सपीयरेंस्ड इंडियन टैनिस प्लेयर महेश भूपति और उनकी पार्टनर जर्मिला गाजदोसोवा पहले ही दौर चीनी ताइपे के हाओ चिंग चान और जेमी मरे के हाथों 6-4, 6-7, 8-10 से टफ मैच के बाद हार कर बाहर हो गये. भूपति मैन सिंगल्स में भी हार कर बाहर हो चुके हैं.

Sania and Soares

लास्ट ईयर सोरेस के साथ ग्रैंड स्लेम जीत चुकी सानिया ने मिक्सड डबल्स में अपने शानदार परफार्मेंस को जारी रखते हुये कुल 60 प्वाइंट गेन किए. जबकि 25 विनर्स लगाये. इस सक्सेजफुल इंडियन ब्राजीली जोड़ी ने केवल पांच गेम मिस्टेक की जबकि उन्होंने अपने कंपटीटर्स को 13 मिस्टेक्स करने के लिये मजबूर किया.  
      
सेकेंड राउंड में सानिया-सोरेस का सामना अमेरिका की एबिगाली स्पीयर्स और मेक्सिको के सांतियागो गोंजालेज की टीम से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एरिना रोडियोनोवा और बेलरूस के मैक्स मिर्नी को 6-3, 7-5 से हराया था.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk