ALLAHABAD: इलाहाबाद मंडल द्वारा जंक्शन पर 'स्वच्छता ही सेवा है' अभियान का रविवार को शुभारम्भ किया गया। रेलवे बोर्ड के आदेश पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सभी उत्साहित रहे। एजीएम एनसीआर अरुण मलिक ने रेलवे के अफसरों व कर्मियों संग पैसेंजर्स को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई। डीआरएम सहित सभी अधिकारी प्लेटफार्म नंबर एक पर मैकेनाइच्ड क्लीनिंग के माध्यम से सफाई की। नाटक के माध्यम से ट्रेनों व स्टेशन पर गंदगी न करने, डस्टबिन का प्रयोग करने, बायो टॉयलेट का प्रयोग करने की अपील की गई। डीआरएम संजय कुमार पंकज ने पैसेंजर्स से मिल कर फीडबैक लिया। इलाहाबाद जंक्शन की स्वच्छता के लिए दस हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर देवेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संजीव रॉय, मुख्य कार्मिक अधिकारी निशा तिवारी, एडीआरएम एके द्विवेदी मौजूद रहे।

रेलवे स्टेडियम की हुई विशेष सफाई

स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को रेलवे स्टेडियम के बाहर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अवकाश का दिन होने के बाद भी महानिदेशक एम हुसैन की अध्यक्षता में एकजुट हुए करीब 20 अधिकारियों व 200 से अधिक कर्मचारियों ने रेलवे स्टेडियम के बाहर एकजुट होकर स्वच्छता अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यकारी निदेशक ने तकनीकी उपकरणों से सफाई को बढ़ावा देने की जानकारी कर्मचारियों को दी।