1993 में मुंबई ब्लास्ट  से जुड़े इललीगल आर्म्स पजेशन केस में यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त ने हैल्थ  प्राब्लम्स के चलते पैरोल के लिए अप्लीकेशन दी है. यरवदा जेल एडमिस्ट्रेशन ने करीब 20 दिन पहले अप्लीकेशन मिलने की न्यूज कंफर्म की है. हालांकि जेल ऑफीशियल्स की ओर से संजय दत्त की डिसीज के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. जेल कमिशनर योगेश देसाई ने बताया कि संजू की अप्लीकेशन को डिवीजनल कमिश्नर के पास भेज दिया गया है. अब वही इस मामले पर डिसीजन लेंगे. उन्होंने बताया कि पैरोल देने से पहले डिवीजनल कमिश्नर रिलेटेड पुलिस स्टेशन से डिटेल्ड रिपोर्ट लेंगे.

1995 में संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट से बेल पर जेल से रिहा हो गए थे. 2007 में उन्हें फिर से अरेस्ट किया गया लेकिन वे जल्द ही छूट गए. इसके बाद टाडा कोर्ट ने उन्हें टेरेरिस्ट तो नहीं माना लेकिन आर्म्स एक्ट में 6 साल की सजा सुनाई थी. बाद में इसी साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था जिसमें वह पहले ही डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं. बाकी बची करीब साढ़े तीन साल (42 माह) की सजा काटने के लिए वह 16 मई को आर्थर रोड जेल ले जाए गए, जहां से छह दिन बाद ही उनका ट्रांसफर पुणे की यरवदा जेल कर दिया गया. तब से संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में बंद हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk