फिल्म एक्टर संजय दत्त को आर्म्स एक्ट में 5 साल की जो सजा सुप्रीम कोर्ट ने दी थी उसके तहत सरेंडर करने के लिए कल संजय ने कोर्ट से 6 महीन की मोहलत देने की अपील की थी. इस बारे में आज दो जजेस की बेंच केस की हियरिंग करने वाली थी पर एक जज के अपसेंट होने के कारण ये हियरिंग कल सुबह साढ़े दस बजे के लिए टाल दी गयी है. अब संजू बाबा के मामले में कल डिसीजन आएगा और पता चलेगा की वे 18 अप्रैल को सरेंडर करेंगे या नहीं. इस बीच इसी मामले में तीन और एक्यूज की सरेंडर के लिए टाइम मांगने अपील कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट से इललीगल आर्म्स पजेशन के केस में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गयी थी. उन्हें फोर वीक्स अंदर यानि 18 अप्रैल 2013 को सरेंडर करना था. 18 तारिख में बस दो दिन बाकी रह गए हैं जब मंडे को संजय ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें सरेंडर करने के टाइम में थोड़ा सा डिले करने की परमीशन दी जाए. ये तो अभी नहीं पता चला कि संजय ने कितने टाइम की रिक्वेस्ट की है पर उन्होंने ये रिक्वेस्ट इस बेस पर की है कि उनकी कुछ फिल्मों में काम बाकी है जिसके पूरे ना होने पर सिर्फ उनका ही नहीं प्रोजेक्ट से जुड़े तमाम लोगों का नुकसान होगा. कोर्ट इस बारे में अपना डिसीजन कल सुनाएगी.

संजय पर बॉलिवुड का करीब 200 करोड़ रुपया दांव पर लगा है और फिल्म केवल एक एक्टर के लिए ही नहीं बल्कि उससे जुड़े तमाम लोगों के लिए इंर्पोटेंट होती है यदि संजय अपना काम अधूरा छोड़ कर जेल चले जाते हैं तो कई लोगों को फाइनेंशियल लॉसेज उठाने पड़ेंगे. संजय दत्त ने इसी बेस पर कोर्ट से समय देने की अपील की है. इस बीच उनकी फिल्म 'पुलिसगीरी' का और 'पीके' का काम कंप्लीट हो चुका है. 'पुलिसगीरी' उन्होंने लास्ट वीक कंप्लीट कर दी थी जबकि आज 'पीके' का काम पूरा हो गया. अब 'जंजीर' के रीमेक और करन जोहर की फिल्म 'ऊंगली' का काम थोड़ा बाकी है. 'घनचक्कर' से उन्हें बाहर कर दिया गया था जबकि मुन्नाभाई का सीक्वल 'मुन्नाभाई दिल्ली चले' फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने कहा है कि वो फिल्म बनाने के लिए संजय के जेल से आने का वेट करेंगे.

Sanjay need time

इस मुश्किल दौर में पूरा बॉलिवुड संजय दत्त के सर्पोट में खड़ा है. सलमान और अजय देवगन तो उनके फेमिली मेंबर्स जैसे हैं और उनके पीछे भी संजय की फेमिली और बिजनेस की रिस्पांसिबिलिटी सभांलेंगे. आमिर ने उनकी वजह से अपनी हाल की डेटस फिल्म 'पीके' में उनके साथ की शूटिंग पूरी करने के लिए एडजस्ट की जबकि शाहरुख संडे देर रात उनसे मिलने पहुंचे और हर तरह की हेल्प देने का वादा किया. बॉलिवुड में होने वाले तमाम सेलिब्रेशन फिलहाल या तो पोस्टपोन हो गए हैं या कैंसिल कर दिए गए हैं. अरशद वारसी ने अपनी फर्स्ट सोलो हीरो वाली हिट मूवी 'जॉली एल एल बी' की सक्सेज पार्टी संजू बाबा की खातिर नहीं की जबकि डेविड धवन ने भी अपनी फिल्म 'चश्मेबद्दूर' की सक्सेज पार्टी ना करने का डिसीजन लिया है क्योंकि वो संजय के गहरे दोस्त हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk