संजय ने सजा से बचने के लिए 21 मार्च के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए रिव्यू पिटीशन दी है. कोर्ट ने संजय को आर्म्स एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई है जिसमें से वो डेढ़ साल की सजा पहले ही काट चुके हैं और साढ़े तीन साल उन्हें जेल में रहना होगा.

संजय को हाल में सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर के लिए एक महीना का समय दिया है और उन्हें अब 16 मई को कोर्ट में सरेंडर करना है. एक्टर संजय दत्त की सरेंडर करने की तारीख बढ़ाने की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए चार हफ्ते की मोहलत दी है.

मैं मीडिया के हर व्यक्ति को बताना चाहता हूं कि मेरे पास बहुत कम दिन बचे हैं और मैं अपने सभी काम पूरे करना चाहता हूं. मुझे अपनी फैमिली के साथ भी समय गुजारना है. संजय दत्त ने सबसे हाथ जोड़कर विनती की थी अब उनकी सजा माफी के लिए सभी लोग बहस बंद कर दें.

मालूम हो कि मुंबई में 12 मार्च, 1993 को सुनियोजित तरीके से हुए 13 बम विस्फोट की घटनाओं में 257 व्यक्ति मारे गए थे और 713 अन्य जख्मी हुए थे.

National News inextlive from India News Desk