मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मुंबई की जीवन रेखा माने जाने वाले डब्बावालों का समर्थन किया है। संजय ने इस संकट की घड़ी में डब्बावाला को हो रही दिक्कतों को साझा किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता ने लिखा है, "डब्बावाला हमारी दशकों से सेवा कर रहे हैं और भोजन ला रहे हैं। अब वह समय है जब हमें आगे आना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए!'


संजय ने खिलाया था हजारों लोगों को खाना
सरकार लॉकडाउन के कारण संकट के समय में उनके साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले भी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' स्टार लाॅकडाउन की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। संजय ने मुंबई में एक हजार परिवारों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी। तब एक्टर का कहना था, 'हम एक वैश्विक संकट से गुजर रहे हैं और यह इस समय है कि हर किसी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए और इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि इस स्थिति में सबके साथ खड़ा हो पा रहा। लोगों को भोजन उपलब्ध कराना, हमारे समाज और देश के लिए एक योगदान है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk