खबर है कि संजय दत्त ने 'पुलिसगीरी', 'जंजीर' और 'पीके' की शूटिंग पूरी कर ली है. लेकिन 'उंगली' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी नहीं है. फिल्म 'शेर' में दत्त के एक गाने की शूटिंग होना अभी बाकी है. फिल्म 'पुलिसगीरी' के प्रोडयूसर टीपी अग्रवाल ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और वो पांच जुलाई को फिल्म रिलीज करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे फिल्म के प्रमोशन के बारे में वरिड नहीं हैं, उससे ज्यादा वे संजय के लिए कंसर्न हैं क्यों कि वे उनके लिए बेहद इंर्पोटेंट हैं. वैसे प्रमोशन के लिए सोचने की जरूरत भी क्या  है. संजय के जेल जाने के बाद रिलीज होने वाली फर्स्टं फिल्म होने की वजह से फिल्म  को वैसे ही काफी हाइप मिल जायेगी. सुनने में तो ये भी आया है कि संजय की अबसेंस में उनकी वाइफ मान्यता उनकी फिल्मों के प्रमोशंस में पार्ट लेंगी.

संजय दत्त अपनी सात फिल्मों की शूटिंग पूरी करना चाहते थे. इन फिल्मों का कुल बजट 278 करोड़ रुपये है. इनमें राजू हिरानी की 'पीके', करण जौहर की 'उंगली', अपूर्व लाखिया की 'जंजीर' जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट फ्राइडे 21 मार्च के अपने डिसीजन को रिव्यू करने की दत्त की पिटीशन को रिजेक्ट  कर दिया था.  सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में हुए टैरेरिस्ट अटैक के केस में 21 मार्च को इललीगल आर्म्स पजेशन के लिए आर्म्स एक्ट के तहत संजय की सजा बरकरार रखने का डिसीजन सुनाया था. वह पहले ही 18 महीने की सजा काट चुके हैं और अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की सजा और काटनी है. दत्त ने फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए थोड़ा समय और मांगा था. दत्त की रिक्वेस्ट पर कोर्ट ने उन्हें फोर वीक्स का टाइम और दे दिया था.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk