क्या होगा इन फिल्मों का?

संजय दत्त को सजा सुनाए जाने का असर उन फिल्मों पर भी पड़ेगा जिसके साथ संजय किसी न किसी रूप से जुड़े हुए थे. डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर...

‘Policegiri’ (Rs 40 crore)
तमिल फिल्म सम्मी के इस हिंदी रीमेक में संजू और प्राची देसाई लीड रोल में हैं. डायरेक्टर के.एस रविकुमार की यह फिल्म 14 जून को रिलीज हो सकती है. फिल्म में संजय एक पुलिस के रोल में हैं जिसकी शूटिंग फिल्म सिटी गोरेगांव में चल रही है.

‘Peekay’ (Rs 100 crore)
इस फिल्म में पहली बार संजय आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं हांलाकि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है. आमिर भले ही लीड रोल में हैं लेकिन संजय भी दमदार भूमिका में हैं.

Saanjay in Policegiri

‘Unglee’ (Rs 50 crore)
गुमराह और अग्निपथ के बाद संजय करन जौहर के साथ तीसरी बार काम कर रहे हैं. संजय ने अपने हिस्से की शूटिंग कंप्लीट कर ली है.

‘Zanjeer’ (Rs 45 crore)
इस रीमेक फिल्म में संजय दत्त प्राण के निभाए शेर खान के रोल में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी संजय दत्त पूरी कर चुके हैं. यह फिल्म ओरिजिनल राइटर्स सलीम-जावेद और प्रोड्यूसर अमित मेहरा के बीच कंट्रोवर्सी में फंसी है.

Sanjay in Zanjeer

‘Sher’ (Rs 35 crore)
संजय के अलावा इसमें विवेक ओबेरॉय भी हैं. लगभग 60 परसेंट शूटिंग पूरी भी हो चुकी है, फिलहाल अटकी हुई है.

‘Ghanchakkar’
राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म में संजय एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग अभी बाकी है.

‘Munnabhai’ (Rs 100crore)
यह संजय दत्त की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा सकती है. फिल्म की शूटिंग साल के आखिर तक शुरू होने वाली थी लेकिन अभी तक सब अनडिसाइडेड है.

‘Hasmukh’ (Rs 10 crore)
डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर सेजल शाह की इस फिल्म को संजय दत्त ही प्रोड्यूस करने वाले थे जिसमें नए चेहरों को लिए जाने की प्लानिंग थी. अब इसका फ्यूचर अंधेरे में हैं.

Sanjay Dutt's career post his last prison stint

Here is a lowdown on a few of his films that have shaped his career post his arrest in 1993.

Sanjay in Khalnayak

‘Khalnayak’ (1993)
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब संजय जेल में थे. वह फेमस हो चुके थे जिसकी वजह से उन्हें पब्लिक की सिंपैथी भी मिली. पहली बार निगेटिव लीड में दिखे संजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ रुपए कलेक्ट किए.

‘Vaastav’ (1999)
इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का डॉन बना दिया. उनके रोल रघु भाई को बेहद पंसद किया गया. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के 18 साल बाद मिला था. फिल्म ने 17 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

‘Munnabhai MBBS’ (2003)
संजय इस फिल्म में पहले स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले थे लेकिन वह टाइटल रोल में दिखे. 31 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म ने उनकी पब्लिक इमेज बदल दी.

‘Dus’ (2005)
फिल्म में एटीएस चीफ का रोल प्ले करने वाले संजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपए की कमाई की.

‘Lage Raho Munnabhai’ (2007)
इस फिल्म के बाद संजय दत्त मुन्नाभाई के नाम से घर-घर पहचानने लगे. फिल्म ने 72 करोड़ रुपए की अर्निंग की थी.

Sanjay in Agneepath

‘All The Best’ (2009)
यह फिल्म दिवाली के दौरान रिलीज हुई, इसी समय उनकी एक और फिल्म ब्लू  भी रिलीज हुई जो एवरेज रही, लेकिन ऑल द बेस्ट चल निकली. फिल्म 40 करोड़ कमाने में सक्सेसफुल रही.

‘Double Dhamaal’ (2011)
धमाल फिल्म के इस सिक्वेल ने 44 करोड़ रुपए अर्न किया.

‘Agneepath’ (2012)
ऑडियंस को संजय यानी कांचा का बाल्ड लुक बेहद पसंद आया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 122 करोड़ की कमाई की थी.

Sanjay in Son of Sardar

‘Son of Sardar’ (2012)
अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने 105 करोड़ रुपए की अर्निंग की. दत्त अपने ड्रेसअप की वजह से लाइक किए गए.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk