मुंबई (एएनआई)। निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया। पूछताछ में पता चला कि, भंसाली दिवंगत एक्टर के साथ चार फिल्में बनाने वाले थे मगर बाद में उन्हें मजबूरन दूसरे एक्टर्स को लेना पड़ा। मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन IX) अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, 'संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे। लेकिन तारीखों की अनुपलब्धता के कारण फिल्मों में दूसरे कलाकारों को शामिल करना पड़ा।'

सुशांत के कथित ट्वीट्स की भी जांच

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने उस बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है जहां सुशांत ठहरे थे। उन्होंने कहा, "सुशांत के घर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।" त्रिमुखे ने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरणों की जांच कर रही है।' कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सुशांत के कथित ट्वीट वायरल हुए थे। जिसमें दावा किया गया कि मौत से पहले सुशांत ने ये ट्वीट किए थे मगर बाद में उन्हें डिलीट कर दिया। हालांकि पुलिस ने इन तथाकथित ट्वीट्स को लेकर टि्वटर से जानकारी मांगी है।

विसरा रिपोर्ट का इंतजार

सुशांत की मौत को लेकर पुलिस ने अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जिसमें परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और सहकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने पहले अभिनेता के शरीर से विसरा लैब भेजा था और जिस कपड़े से उन्होंने फंदा लगाया था। उसे भी टेस्ट के लिए भेजा गया है। अब बस रिपोर्ट आने का इंतजार है। बता दें सुशांत को जून में अपने मुंबई आवास पर मृत पाया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk