कानपुर। भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने रविवार को ट्विटर पर अपने मन की बात कही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद मांजरेकरन ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की। इस सप्ताह की शुरुआत में एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मांजरेकर को बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया था और वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे के लिए धर्मशाला में कमेंट्री का हिस्सा नहीं थे। हालांकि यह मैच बारिश के चलते रद हो गया था जबकि कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण पूरी सीरीज बाद में रद हो गई थी। मगर मांजरेकर ने कमेंट्री से हटाए जाने को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'मैंने हमेशा कमेंट्री को एक बड़ा और सम्मानीय काम माना है लेकिन कभी भी हक नहीं। यह मेरे नियोक्ताओं पर निर्भर है कि वे मेरे लिए चुनते हैं या नहीं और मैं हमेशा इसका सम्मान करूंगा। हो सकता है कि बीसीसीआई मेरे प्रदर्शन से खुश न हो। लेकिन मैं बतौर प्रोफेशनल इस फैसले को स्वीकार करता हूं।'

आईपीएल कमेंट्री पैनल में भी नहीं शामिल

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया था कि मांजरेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल 29 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया। पिछले 12 महीनों में, रवींद्र जडेजा पर उनकी टिप्पणियों और हर्षा भोगले के साथ उनके तर्क के लिए मांजरेकर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए वर्ल्डकप के दौरान मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा पर कमेंट किया था। तब जडेजा ने जवाब देते हुए कहा था, 'आपने जितने मैच खेले हैं उससे दोगुने मैच मैं खेल चुका हूं और आज भी खेल रहा। लोगों का सम्मान करना सीखें, आपकी बकवास बहुत सुन ली।' हालांकि, मांजरेकर ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की सेमीफाइनल हार के बाद जडेजा से माफी मांगी। बताते चलें मांजरेकर की हर्षा भोगले के साथ भी तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk