मुंबई (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का कहना है कि भाजपा अगले दो से तीन महीने में महाराष्ट्र में फिर से सत्ता में आएगी। उनके इस दावे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि महागठबंधन (एमवीए) सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी। आज 3-दिन की सरकार की पुण्यतिथि है जो पिछले साल बनी थी। भजपा ने 2019 के महाराष्ट्र चुनावों के बाद 80 घंटे की सरकार बनाई।हमारी सरकार को 4 साल पूरे हो जाएंगे। विपक्षी नेता हताशा में ऐसी बातें कहते हैं क्योंकि उनके सभी प्रयास विफल हो गए हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि महाराष्ट्र के लोग इस सरकार के साथ हैं।

यह मत सोचिए कि हमारी सरकार नहीं बनेगी

इससे पहले सोमवार को परभनी जिले में एक अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने यह मत सोचिए कि हमारी सरकार नहीं बनेगी। यह दो-तीन महीनों में बनेगी ... हम विधान परिषद चुनाव के समापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अगले दो से तीन महीनों में महाराष्ट्र में फिर से सत्ता में आएगी। 2019 के महाराष्ट्र चुनावों के बाद 80 घंटे की अल्पकालिक सरकार का गठन भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने राकांपा के नेता अजीत पवार के समर्थन से किया था।

भाजपा की सरकार मात्र 80 घंटे तक चली थी

23 नवंबर, 2019 को देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने मुंबई के राजभवन में क्रमश मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।हालांकि यह सरकार मात्र 80 घंटे तक चली। इसके बाद शिवसेना की अगुवाई वाले महा विकास अगाड़ी (एमवीए) गठबंधन के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ कुछ दिनों बाद पद संभालने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को एमवीए सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की और पवार उनके डिप्टी बन गए।

National News inextlive from India News Desk