मुंबई (एएनआई)। तीन नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन आज 69वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान इन बिलों को रद करने की मांग कर रहे हैं।अब इस विरोध में किसानों के समर्थन में कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां खुलकर उतर आई हैं। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को सिंघू और गाजीपुर सीमाओं का दौरा करेंगे। संजय राउत का यह दाैरा गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली राष्ट्रीय राजधानी में हिंसक होने के एक सप्ताह बाद होने जा रहा है।


महा विकास अगाड़ी ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए
संजय राउत ने अपनी इस यात्रा को लेकर राउत ने मराठी में ट्वीट किया कि महा विकास अगाड़ी ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने कठिन समय में हमेशा किसानों से पीछे रहे। किसानों की पीड़ा और आंसू परेशान कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निर्देश पर, आज मैं सिंघू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से मिलने जा रहा हूं। किसान औरोलान जिंदाबाद! जय जवान, जय किसान। बता दें कि गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर में इंटरनेट पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ाकर 2 फरवरी रात 11 बजे तक कर दिया है।

National News inextlive from India News Desk