बांसी के तेनुई गांव के हैं संजय

हाईस्कूल से गीतों का शौक रखने वाले संजय बांसी तहसील के पास छोटे से गांव तेनुई के रहने वाले हैं। बचपन से गीतों का शौक  रखने वाले संजय पहली बार 1999 में मुंबई गए लेकिन लौटना पड़ा। दोबारा 2002 में पहुंचे तो वहीं ठहर गए। इस दौरान जो भी फिल्में मिली वे परदे पर नहीं आ सकीं। 2005 में बालाजी टेलीफिल्मस में एडिशनल गाने लिखने का मौका मिला। कहीं तो होगा सीरियल के टाइटल सांग से थोड़ी सफलता मिली। हिंदी एलबम जोबिया रॉक्स, फिल्म सुपर ब्वॉयज और फांस भी मिली। फिर देख भाई देख गीत लिखा जो हिट हो गया। उसके बाद सुपर ब्वॉयज, ये स्टेपड प्यार का गाना भी चला।

लफ्जों की कश्ती का होगा प्रकाशन

काफी संघर्ष के बाद फिल्म लव यू सोणियों के लिए संजय का गीत प्यार तेरा पास हुआ। सोनू निगम के आवाज में इस गाने को कामयाबी मिली है। इसके साथ राजपाल यादव की मेरा नाम चीं चीं चू, राजीव खंडेलवाल का इश्क एक्च्युअली, अनुपम खेर की मैनू एक लड़की चाहिए के गीत के साथ संजय मिश्र तैनवी की किताब लफ्जों की कश्ती भी जल्द ही प्रकाशित होगी।

repot by : arun.kumar@inext.co.in