-चतरा से सुनील सिंह व कोडरमा से अन्नपूर्णा को टिकट

-भाजपा ने लंबे अंतराल के बाद तीन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

-मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी और रवींद्र कुमार राय का कटा टिकट

ranchi@inext.co.in
RANCHI: भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद अंतत: झारखंड की शेष बची तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. रांची में वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी को रिटायर करते हुए उनकी जगह खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को टिकट दिया गया है. कोडरमा में वर्तमान सांसद रवींद्र राय की जगह हाल ही में राजद से भाजपा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया गया है. चतरा में सुनील सिंह अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. खूंटी सांसद कडि़या मुंडा के बाद रांची सांसद रामटहल चौधरी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए गए उम्र के मानकों पर खरे नहीं उतरे.

रामटहल बगावती तेवर अपनाए हुए
हालांकि रामटहल, कडि़या मुंडा से इतर बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. उन्होंने हर हाल में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी के राजद से भाजपा में शामिल होने के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी. यहां रवींद्र राय तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी उम्मीदवारी को बरकरार नहीं रख पाए. बता दें कि भाजपा झारखंड में 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट (गिरिडीह) सहयोगी आजसू के लिए छोड़ी गई है. भाजपा ने दस सीटों के लिए टिकटों की घोषणा 23 मार्च को की थी.

इस बात का एहसास पहले से था. चुनाव हर हाल में लड़ेंगे. 17 को दाखिल करेंगे नामांकन.

रामटहल चौधरी, निवर्तमान सांसद.