features@inext.co.in

KANPUR: रणबीर कपूर इंटरव्यूज तभी देते हैं जब वो अपनी किसी फिल्म को प्रमोट कर रहे होते हैं। संजू के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने मिड-डे के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बात की। एक लंबी बातचीत वाले इंटरव्यू का एक हिस्सा पढ़ें यहां...

आप इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते थे क्या नहीं, अभी भी नहीं? 

शायद इसलिए क्योंकि मैं इंट्रोवर्ट हूं। और जब मेरे पास किसी फिल्म के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं होता है तो मैं नेकेड फील करता हूं। आप अपने पेरेंट्स की प्रॉŽब्लम्स, ड्रिंकिंग प्रॉŽब्लम के के बारे में बात कर चुके हैं। 

क्या अब आप ज्यादा केयरफुल हो गए हैं?

नहीं, मैं केयरफुल नहीं होना चाहता हूं बल्कि मैं ऑनेस्ट रहना चाहता हूं। ये तो हमेशा ही अच्छा लगता है न कि कोई आपकी मेहनत के बारे में बात करे और आपके काम को रिकग्नाइज करे। करियर की शुरुआत में ज्यादा स्पॉटलाइट मेरी पर्सनल लाइफ पर थी, मेरे पेरेंट्स पर नहीं थी बल्कि मेरे पार्टनर पर थी। मुझे झूठ बोलना या सिचुएशन को मैनिपुलेट करना नहीं आता। अगर कोई मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है और मेरे बारे में जानने से उसकी लाइफ में कोई चेंज आता है, तो मुझे कुछ भी बताने में कोई दिक्कत नहीं है। 

जग्गा जासूस के न चलने के बाद आपके डैड ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु को खूब भला बुरा कहा था...

मुझे अनुराग दादा के लिए बहुत बुरा लग रहा था लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैंने कभी डैड की आंखों में आंखें डालकर बात नहीं की है। अगर कुछ कहना होता है तो वो मैं उनसे अपनी मॉम के थ्रू कहता हूं। क्या करूं, मैं उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकता। 

रणवीर के साथ कंपैरिजन?

मैं किसी के साथ कंपैरिजन नहीं चाहता। मैं अपना अपोनेंट हूं। जब मैं रणवीर की फिल्म देखता हूं तो इंस्पायर होता हूं। वो मैजिकल हैं। 

आप कहते हैं कि आप इंट्रोवर्ट हैं लेकिन ये भी कहते हैं कि 13 साल की उम्र से हमेशा रिलेशनशिप में रहे हैं। पिछली बार आपने कहा था कि पहली बार इतने लंबे वक्त तक आप सिंगल रहे हैं, क्या मतलब है इसका?

मैं कुछ कहकर कोई मिसअंडस्टैंडिंग क्रिएट नहीं करना चाहता जिसे मैं अगले कई सालों तक क्लियर करता रहूं। प्यार, रिश्तों और कंपैनियनशिप को ढूंढना आसान नहीं। जब आप दुनिया से अलग होते हैं तो आपका फोकस किसी एक पर होता है क्योंकि वो आपको कंफर्ट देता है। कभी वो फ्रेंडशिप होती है तो कभी प्यार। 

तो क्या अभी आप सिंगल हैं?
मैं सिंगल नहीं और न कभी रह सकता हूं।   

क्या आप आलिया को डेट कर रहे हैं?
मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए राजी नहीं हूं। 

क्या यश चोपड़ा आपके दादा राज कपूर और नरगिस दत्त पर फिल्म बनाना चाहते थे?
हां, लेकिन एक एक्टर की बायोपिक जब बनती है तो कई साइड्स दिखाए जाते हैं, उसकी गलतियां, कमियां। सिर्फ एक अच्छा वाला एंगल नहीं दिखाया जा सकता। मुझे नहीं लगता कि मेरी फैमिली कभी ऐसा करना अलाऊ करेगी। 

 

features@inext.co.in

 

KANPUR: रणबीर कपूर इंटरव्यूज तभी देते हैं जब वो अपनी किसी फिल्म को प्रमोट कर रहे होते हैं। संजू के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने मिड-डे के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बात की। एक लंबी बातचीत वाले इंटरव्यू का एक हिस्सा पढ़ें यहां...

 

आप इंटरव्यू देना पसंद नहीं करते थे क्या नहीं, अभी भी नहीं? 

 

शायद इसलिए क्योंकि मैं इंट्रोवर्ट हूं। और जब मेरे पास किसी फिल्म के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं होता है तो मैं नेकेड फील करता हूं। आप अपने पेरेंट्स की प्रॉŽब्लम्स, ड्रिंकिंग प्रॉŽब्लम के के बारे में बात कर चुके हैं। 

 

क्या अब आप ज्यादा केयरफुल हो गए हैं?

 

नहीं, मैं केयरफुल नहीं होना चाहता हूं बल्कि मैं ऑनेस्ट रहना चाहता हूं। ये तो हमेशा ही अच्छा लगता है न कि कोई आपकी मेहनत के बारे में बात करे और आपके काम को रिकग्नाइज करे। करियर की शुरुआत में ज्यादा स्पॉटलाइट मेरी पर्सनल लाइफ पर थी, मेरे पेरेंट्स पर नहीं थी बल्कि मेरे पार्टनर पर थी। मुझे झूठ बोलना या सिचुएशन को मैनिपुलेट करना नहीं आता। अगर कोई मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है और मेरे बारे में जानने से उसकी लाइफ में कोई चेंज आता है, तो मुझे कुछ भी बताने में कोई दिक्कत नहीं है। 

 

सिंगल नहीं रणबीर,ना ही आलिया के लिए हैं अभी 'राजी',पढ़ें पूरा interview

 

जग्गा जासूस के न चलने के बाद आपके डैड ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु को खूब भला बुरा कहा था...

 

मुझे अनुराग दादा के लिए बहुत बुरा लग रहा था लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैंने कभी डैड की आंखों में आंखें डालकर बात नहीं की है। अगर कुछ कहना होता है तो वो मैं उनसे अपनी मॉम के थ्रू कहता हूं। क्या करूं, मैं उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकता। 

 

रणवीर के साथ कंपैरिजन?

 

मैं किसी के साथ कंपैरिजन नहीं चाहता। मैं अपना अपोनेंट हूं। जब मैं रणवीर की फिल्म देखता हूं तो इंस्पायर होता हूं। वो मैजिकल हैं। 

 

आप कहते हैं कि आप इंट्रोवर्ट हैं लेकिन ये भी कहते हैं कि 13 साल की उम्र से हमेशा रिलेशनशिप में रहे हैं। पिछली बार आपने कहा था कि पहली बार इतने लंबे वक्त तक आप सिंगल रहे हैं, क्या मतलब है इसका?

 

मैं कुछ कहकर कोई मिसअंडस्टैंडिंग क्रिएट नहीं करना चाहता जिसे मैं अगले कई सालों तक क्लियर करता रहूं। प्यार, रिश्तों और कंपैनियनशिप को ढूंढना आसान नहीं। जब आप दुनिया से अलग होते हैं तो आपका फोकस किसी एक पर होता है क्योंकि वो आपको कंफर्ट देता है। कभी वो फ्रेंडशिप होती है तो कभी प्यार। 

 

सिंगल नहीं रणबीर,ना ही आलिया के लिए हैं अभी 'राजी',पढ़ें पूरा interview

तो क्या अभी आप सिंगल हैं?

मैं सिंगल नहीं और न कभी रह सकता हूं।   

 

क्या आप आलिया को डेट कर रहे हैं?

मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए राजी नहीं हूं। 

 

क्या यश चोपड़ा आपके दादा राज कपूर और नरगिस दत्त पर फिल्म बनाना चाहते थे?

हां, लेकिन एक एक्टर की बायोपिक जब बनती है तो कई साइड्स दिखाए जाते हैं, उसकी गलतियां, कमियां। सिर्फ एक अच्छा वाला एंगल नहीं दिखाया जा सकता। मुझे नहीं लगता कि मेरी फैमिली कभी ऐसा करना अलाऊ करेगी। 

ये भी पढ़ें: नए अंदाज में सोनाक्षी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk