- काम्पिटीशन में महिलाओं ने भी किया पार्टिसिपेट

- कई डिस्ट्रिक्ट से आए पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया दम

<- काम्पिटीशन में महिलाओं ने भी किया पार्टिसिपेट

- कई डिस्ट्रिक्ट से आए पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया दम

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यहां कॉम्पिटीशन थोड़ा अलग था। इसमें सांसों के कंट्रोल और उसकी क्षमता की परख होती है। जो जितनी देर तक शंख बजाते हुए खुद पर कंट्रोल रखता है वहीं विनर बनता है। प्रयागराज सेवा समिति की ओर से आर्गनाइज शंख सम्राट प्रतियोगिता में हर कोई अपनी सांसों का दम दिखाने को बेताब था। इस काम्पिटीशन में इस बार सिटी के लोगों को वूमेन पावर का नजारा भी देखने को मिला। काम्पिटीशन में शामिल पांच महिलाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को हैरत में डाल दिया।

ब्ख् सेकेण्ड तक लगातार बजाया शंख

शंख सम्राट प्रतियोगिता के दौरान कुल ख्0 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान सबसे अधिक देर तक शंख बजाने वाले राजेश मिश्रा विनर बने। राजेश ने ब्ख् सेकेण्ड तक लगातार शंख बजाया। जबकि दूसरे नम्बर पर धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय फ्ब् सेकेण्ड और थर्ड पोजिशन पर फ्फ् सेकेण्ड के साथ रोहित पाण्डेय रहे। सीनियर लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में भक्तराज पाण्डेय ने फ्भ्.भ् सेकेण्ड तक शंख बजाकर विनर हुए। वहीं महिलाओं के वर्ग में लक्ष्मी तिवारी ने ख्म्.ब्ख् सेकेण्ड तक लगातार शंख बजाकर ट्राफी अपने नाम किया। इस दौरान कजरी दंगल का आयोजन भी हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। प्रोग्राम के दौरान फिल्म डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव, लोकगीत गायिका आंचल अग्रवाल, मूछ नर्तक दुकान जी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।