-स्टूडेंट्स ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

-सभी विनर्स की घोषणा आज की जाएगी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : डिस्ट्रिक्ट लेवल स्कूल संस्कृत कॉम्पिटीशन में स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नाटक, नृत्य और गायन समेत छह अलग-अलग कॉम्पिटीशन में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी कॉम्पिटीशन के विनर्स की घोषणा आज की जाएगी। कॉम्पिटीशन की बेस्ट विनर्स की टीम को स्टेट लेवल कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।

द्वितीय राज्यभाषा है संस्कृत

मंडे को एमकेपी इंटर कॉलेज में डायरेक्टर सेकेंड्री एजुकेशन आरके कुंवर, फॉर्मर इंफॉर्मेशन कमिश्नर विनोद नौटियाल और चीफ एजुकेशन ऑफिसर एसपी खाली ने ज्वॉइंटली लैंप लाइटिंग कर प्रोग्राम को इनॉगरेट किया। इस मौके पर सेकेंड्री एजुकेशन डायरेक्टर आरके कुंवर ने कहा कि संस्कृत दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में शामिल हैं। स्टेट में संस्कृत को द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत स्कूल्स में नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही। कॉम्पिटीशन के पहले दिन संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण और संस्कृत श्लोकोचारण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी कॉम्पिटीशंस के विनर्स की टीम को स्टेट लेवल कॉम्पिटीशन के लिए भेजा जाएगा। कॉम्पिटीशन में संयोजक डा। चंडी प्रसाद घिल्डियाल, एमकेपी प्रिंसिपल अर्चना गोयल, ऊषा मेहरा, हेमलता पोखरियाल, नत्थीलाल भट्ट, मनीषा भंडारी, रामप्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।