कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में एक्टर साकिब सलीम ने आर्टिकल 370 को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें भारत छोड़ने की नसीहत तक दे दी। अब उन्होंने नसीहत देने वाले लोगों को ट्वीट पर जमकर लताड़ लगाई है। सलीम ने ट्वीट किया, 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं इंडियन हूं जो अपने इस देश से प्यार करता है, लेकिन अगर मुझे ऐसा लगता है कि कहीं कुछ गलत या अधूरा है, तो मैं सवाल पूछूंगा। अगर आपको इससे कोई प्रॉब्लम है तो ये आपकी प्रॉब्लम है। उसका आपको ध्यान रखना है। आपमें से कुछ लोग मुझे पाकिस्तान भेजने पर तुले हुए हैं। प्लीज मेरे बारे में चिंता न करें। मैं जहां हूं, ठीक हूं'।

यूजर को दिया टफ रिएक्शन

इसके बाद एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन फिर भी मैं यह जानना चाहता हूं कि हमें कश्मीर के लोगों से क्या पूछना चाहिए ऐसा क्या हुआ, जो गलत है' इस पर साकिब ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'कुछ नहीं भाई, सब ठीक है। संचार के माध्यम ठप हैं। कोई भी अपनी फैमिली के कॉन्टेक्ट में नहीं है। पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है। भविष्य अनिश्चित है, मगर आप फिक्र मत कीजिए, ज्यादा कुछ नहीं है।'

साकिब इस ट्वीट की वजह से हुए थे ट्रोल

दरअसल, साकिब ने 6 अगस्त को ट्वीट कर लिखा था, मुझे नहीं पता जो हो रहा है वो गलत है या सही क्योंकि मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हाफ कश्मीरी हूं, मेरा परिवार श्रीनगर में रहता है, जिनसे मैं पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे यही चिंता है कि वो सही होंगे। अगर कुछ लोग सोच रहे है कि फैमिली की चिंता कर मैं एंटी नेशनलिस्ट कहलाऊंगा। जो भी सेना के जवान कश्मीर में तैनात है मैं उनके लिए भी परेशान हूं। सभी को स्ट्रेंथ मिले क्योंकि मैं ये दर्द समझ सकता हूं। मेरे कई कजिन्स आर्मी में हैं। आखिर हम सब इंसान हैं। कश्मीरियों की आवाज को भी सुना जाए।

फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं

बता दें कि सलीम ढिशूम और मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों साकिब फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रोल करते नजर आएंगे। फिल्म 83 में रणवीर सिंह, साउथ स्टार जीवा, ताहिर राज भसीन और सनी कौशल जैसे स्टार्स दिखाई देंगे।

Happy Birthday Jacqueline: श्रीलंका में फ्रेंड्स के साथ मना रहीं बर्थडे, देखें तस्वीरें

गैर-जिम्मेदाराना कमेंट न करें: हुमा

हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, जिनके भी कश्मीर को लेकर जो भी थॉट्स है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहती हूं कि उन्हें कश्मीरियों (पंडितों और मुश्लिमों) के जीवन, रक्तपात और नुकसान का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, प्लीज, इस मामले पर गैरजिम्मेदाराना कमेंट ना करें। वहां पर बच्चे, बूढे़ सब हैं। इस समय उनकी जगह खुद को रखकर देखें और संवेदनशील बनें। हुमा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

'साहो' होगी सबसे बड़ी एंटरटेनर मूवी, IMAX फॉर्मेट पर गूंजेगा इसका एक्शन सीक्वेंस

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk