मुंबई (मिडडे)। सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर हुआ था। सारा का एक छोटा भाई इब्राहिम है, जो उनसे आठ साल छोटा है। सारा अली खान ने 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक किया। सारा के माता-पिता सैफ और अमृता का तलाक 2004 में हुआ था जब वह 11 साल की थी। हालांकि इसके सात साल बाद सैफ ने 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर खान से शादी की। कपल का एक बेटा तैमूर अली खान है।पिता सैफ अली खान की गोद में सारा अली खान। फोटोः मिडडे

माता-पिता के तलाक के बाद सारा अपनी मां अमृता के पास ज्यादा रही। सारा अली खान ने एक बार कहा था, कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें और भाई इब्राहिम को अच्छी सीख दी है। वह कहती हैं, "मेरी माँ एक बहुत बड़ा हिस्सा है कि मैं कौन हूँ। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने कभी स्टार किड के बारे में नहीं सोचा, मैं सिर्फ उनकी बेटी हूं। उसने हमेशा बहुत ही सरल और वास्तविक तरीके से अपने जीवन का नेतृत्व किया है।'नन्हीं सारा अली खान। फोटोः मिडडे

सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की केदारनाथ से बॉलीवुड में शुरुआत की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' थी, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया। यह फिल्म भी सुपरहिट रही।

सारा अली खान की तीसरी फिल्म थी इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2'। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन थे। यह फिल्म, इम्तियाज की 2009 की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण-स्टारर की रिमेक थी जिसमें आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा ने भी अभिनय किया। फिल्म में सारा के किरदार का नाम जो है और कार्तिक के किरदार का नाम वीर है।

View this post on Instagram

Bangle Ke Peeche 🏡 🌈😈🤷♀️☂️🔮💜

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा जल्द ही 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है। इसके अलावा सारा के पास धनुष और अक्षय कुमार के साथ आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' भी हैं। यह फिल्म हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है जो 2021 में रिलीज होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk