कानपुर। इंग्लैंड की 30 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर क्रिकेट से विदाई ली। सारा ने लिखा, 'साल 2006 में मेरा सपना पूरा हुआ था। पिछले कुछ सालों में मैंने जो कुछ भी पाया वो गर्व की बात है। यह बिल्कुल सही समय है जब मैं क्रिकेट को अलविदा कह रही हूं लेकिन मैं इंग्लिश टीम की जर्सी पहन सभी पलों को इंज्वाॅय किया है। आप सभी को धन्यवाद।' इस पोस्ट के साथ सारा ने अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं।


13 साल तक चला करियर
दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने साल 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। सारा ने पहला मैच साल 2006 में भारत के खिलाफ ही खेला था। समय गुजरता गया और सारा ने अपनी परफाॅर्मेंस से फैंस को दिल जीता। अपने 13 साल लंबे करियर सारा ने कई रिकाॅर्ड बनाए। इसमें सिर्फ बैटिंग ही नहीं विकेटकीपिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं था।

धोनी से होती है तुलना
सारा टेलर कितनी बेहतरीन विकेटकीपर हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस महिला क्रिकेटर की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से होती है। माना जाता है विकेट के पीछे धोनी से फुर्तीला कोई नहीं मगर सारा ने भी कई मौके पर दिखाया कि महिला क्रिकेट जगत में उनके जैसा कोई विकेटकीपर नहीं।


ऐसा है इंटरनेशनल रिकाॅर्ड
एक दशक से लंबे इंटरनेशनल करियर में सारा ने अपने देश के लिए 126 वनडे मैच खेले जिसमें 38.26 की औसत से 4056 रन बनाए। इसमें सात शतक और 20 अर्धशतक भी हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में सारा ने 90 मैच खेलकर 29.02 की एवरेज से 2177 रन अपने नाम किए। इसमें 16 हाॅफसेंचुरी भी शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सारा ने सिर्फ 10 मैच खेले जिसमें कुल 300 रन बनाए।

बिना कपड़ों की तस्वीर को लेकर चर्चा में

सारा टेलर हाल ही में बिना कपड़ों की तस्वीर को लेकर सुर्खियों में रहीं थी। दरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह कपड़े उतारकर हाथ में सिर्फ बैट लिए हैं। हालांकि सारा ने ऐसा फोटोशूट क्यों कराया इसका कोई जवाब तो नहीं मिला मगर कुछ फैंस ने उनकी आलोचना जरूर की थी।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk