नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' आज रिलीज हुई और अभिनेता ने कहा कि वह 'सरदार का ग्रैंडसन' और 'की और का' जैसी फिल्मों को पाकर बहुत आभारी हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, अर्जुन ने लिखा, "मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे ऐसी फिल्में मिलीं, जिन्होंने मुझे बचपन की खूबसूरत यादों और जीवन के अनुभवों से रूबरू कराया।" उन्होंने कहा, "चाहे वह 'की और का' हो जो मेरी मां के लिए थी या अब मेरी दादी के लिए 'सरदार का ग्रैंडसन', ये ऐसी फिल्में हैं जो मेरी आत्मा से जुड़ी हैं और हमेशा के लिए मेरी सबसे पसंदीदा फिल्में होंगी।"

दिल को छू लेने वाली है इसकी कहानी
अभिनेता ने अपने निर्देशक काशवी नायर को एक ऐसी फिल्म देने के लिए धन्यवाद दिया जो तुरंत उनके साथ जुड़ गई और उन्हें उनके बचपन की याद दिला दी। अर्जुन ने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि 'सरदार का ग्रैंडसन' में मुझे मेरी पहली महिला निर्देशक मिली, जो बेहद संवेदनशील और परिपक्व हैं। इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद।' अर्जुन ने अपने कैरेक्टर के बारे में भी बात की और कहा, "इसके अलावा, फिल्म में सरदार का चरित्र मेरी नानी से काफी मिलता-जुलता है। मैं उन्हें सरदार में हर कदम पर देख सकता था मैं सचमुच विभिन्न चरणों, भावनाओं और यादों से गुजर रहा था।'

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है फिल्म
अर्जुन को उम्मीद है कि 'सरदार का ग्रैंडसन' लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि इस फिल्म के माध्यम से मैंने उनके जीवन का थोड़ा सा हिस्सा जिया है और मुझे उम्मीद है कि मैंने इस फिल्म के साथ अपनी ईमानदारी से उन चारों को गर्व महसूस कराया है। सरदार का ग्रैंडसन अब सभी के लिए उपलब्ध है, आप नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं और मुझे आशा है कि आपका भरपूर मनोरंजन किया जाएगा। यह एक बड़े दिल वाली एक साधारण फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि यह आपको उसी तरह आगे बढ़ाएगी जैसे इसने मुझे छुआ है।" नई फिल्म निर्माता काशवी नायर द्वारा निर्देशित, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम भी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk