भारतीय पर्यटकों को 25 व विदेशी पर्यटकों को देना होगा 300

सारनाथ के चौखंडी स्तूप और राजघाट के पास लाल खां के मकबरा में घूमने के लिए पर्यटकों को प्रवेश शुल्क देना होगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग सारनाथ द्वारा इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रारम्भिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अंतिम नोटिफिकेशन आते ही प्रवेश शुल्क लिया जाने लगेगा. भारतीय पर्यटकों को 25 रुपया व विदेशी पर्यटकों का 300 रुपया देना होगा. बनारस में हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं. इनमें से ज्यादातर इन जगहों को देखने जरूरत जाते हैं. भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में तो हर वक्त सैलानियों का तांता लगा रहता है. देश ही नहीं दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आते हैं. श्रीलंका, जापान, चीन समेत कई देशों के टूरिस्ट यहां शीश नवाते हैं. वहीं मुगलकाल से ताल्लुक रखने वाले लाल खां के रौजा को देखने भी आने वालों की भारी भीड़ रहती है. अभी तक इन जगहों पर टिकट नहीं लगता था. इसके चलते असामाजिक तत्वों की भी जुटान भी होती है जिसके चलते सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.