नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में तीनों निगम के महापौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के बाहर धरने पर बैठे हैं। तीनों निगमों के मेयर निगम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न होने के बाद सीएम के आवास के बाहर पहुंचे हैं और धरना देने को मजबूर हुए हैं। महापाैर ने कहा कि या तो हमें बुलाओ या हम विरोध में यहां बैठेंगे। हम यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही है। इस संबंध में जय प्रकाश, मेयर ने कहा, मैं दिल्ली सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे प्रचार में करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है? हमारे लिए दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है। हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वह हमें सुने और जवाब दें कि दिल्ली सरकार वेतन कब देगी।


भारतीय जनता पार्टी ने ली चुटकी
ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अब उनसे मिलने के लिए जाएंगे और बातचीत करेंगे। वहीं सीएम के आवास पर इस तरह से महापाैरों के बैठने पर भारतीय जनता पार्टी चुटकी ले रही है। बीजेपी ने ट्वीट किया दिल्ली के तीनों निगम के महापौर सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर निगम के बकाया 13,000 करोड़ रुपये लेने के लिए पहुंचे हैं और उनके घर के बाहर धरने पर बैठे हैं। हालांकि इस सबके बाद भी दिल्ली सीमए एसी कमरे से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk