कतर से विमान संपर्क खत्म
प्राकृतिक गैस और तेल संपन्न कतर से पांच जून को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और मिस्र समेत छह देशों ने रिश्ते तोड़ लिये थे। इसके बाद इन देशों ने कतर से विमान संपर्क खत्म कर लिया। सऊदी अरब ने जमीनी संपर्क कर दिया। पड़ोसी देशों ने कतर को खाद्य पदार्थ और पेयजल की आपूर्ति रोक दी। चार देशों की मांगों पर कतर ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन सोमवार को उसके विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी कह चुके हैं कि जब तक ये देश प्रतिबंध नहीं हटाते, तब तक उनसे कोई बात नहीं की जाएगी।

प्रगतिवादी सोच को बढ़ावा

उल्लेखनीय है कि कतर खाड़ी देशों में राजशाही का विरोध करने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन का समर्थन करता है जबकि सऊदी अरब के साथी देश उसे आतंकी संगठन मानते हैं। अल-जजीरा खाड़ी देशों का प्रमुख समाचार चैनल है, जो वहां पर प्रगतिवादी सोच को बढ़ावा देने का कार्य करता है। इसी प्रकार से सऊदी अरब का कट्टर विरोधी ईरान से कतर का नजदीकी रिश्ता है। मुश्किल के वक्त ईरान ने पांच जहाजों में खाद्य पदार्थ, पेयजल और दवाएं कतर भेजने में देरी नहीं की।

अब हरियाणा के गांव में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पंचायत

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk