रियाद (एएफपी)। सऊदी अरब में अब महिलाएं अकेले रेस्तरां और कैफे में जा सकती हैं। इससे पहले, सऊदी अरब में महिलाओं को अकेले रेस्‍तरां में जाने पर प्रतिबंध था। बता दें कि पहले महिलाएं किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ ही रेस्त्रां में जा सकती थीं। हालांकि, सऊदी अरब सरकार ने अब इस प्रतिबंध को हटा लिया है। नगरपालिका और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रेस्तरां के लिए कई आवश्यकताओं को खत्म करने का फैसला लिया गया है, अब सऊदी में जेंडर के आधार पर रेसतरां में अलग-अलग प्रवेश करने& की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि फिलहाल, सऊदी अरब में महिला के साथ रेस्त्रां में जाने वाले लोगों को 'फैमिली' सेक्शन में बैठाया जाता है और जो भी पुरुष अकेले जाता है, उन्हें 'सिंगल' सेक्शन में बैठाते हैं।

सऊदी अरब में मिली महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत, खत्म हुआ प्रतिबंध

कई प्रतिबंधों को लिया वापस

हाल के वर्षों में सऊदी अरब में महिलाओं पर लगाई गई कई पाबंदियों को वापस लिया गया है। पहले वहां महिलाओं के गाड़ी चलाने और सिनेमाघरों में जाने पर प्रतिबंध था लेकिन अब उसे भी खत्म कर दिया गया है। हाल के बदलावों को सऊदी के युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर कट्टर-रूढ़िवादियों ने उन बदलावों को खारिज कर दिया गया है। एक ट्विटर यूजर ने कहा है कि यह 'शरीयत या इस्लामी कानून के खिलाफ है। बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इन दिनों अपनी देश की छवि व्यापार के अनुकूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं।

International News inextlive from World News Desk