रियाद, सऊदी अरब (एएनआई)। Saudi Arabia bans Tablighi Jamaat: सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इस संगठन को "समाज के लिए खतरा" और "आतंकवाद के एंट्री गेट में से एक" करार दिया है। बता दें कि देश के इस्लामी मामलों के मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक घोषणा की है, जिसमें मस्जिदों को निर्देश दिया गया कि वे शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को चेताएं कि इस संगठन के साथ न जुड़ें।

सऊदी सरकार ने मस्जिदों को दिए निर्देश, तब्लीगी जमात के खतरे से लोगों को बचाएं
सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय के एक ट्वीट में "इस्लामिक मामलों के महामहिम मंत्री, डॉ # अब्दुल्लतीफ अल_शेख ने मस्जिदों के प्रचारकों और मस्जिदों को निर्देश दिया कि अगले शुक्रवार की प्रार्थना के दौरान तब्लीगी और दावा समूह (Tablighi and Da'wah group) जिन्‍हें अल अहबाब भी कहते हैं के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी जाए कि उनसे न जुड़ें। सऊदी सरकार ने मस्जिदों से लोगों को उस खतरे के बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा जो तब्लीगी जमात से समाज को होता है।

तब्लीगी और दावा जैसे समूहों से सम्‍बंध रखना हुआ प्रतिबंधित
उन्‍होनें कहा कि लोगों को बताने की जरूरत है कि इस समूह की सबसे बड़ी गलतियां क्‍या हैं और यह किस तरह समाज के लिए खतरा हैं। अब से सऊदी किंगडम में तब्लीगी और दावा समूह समेत अलगाव वादी समूहों से सम्‍बंध रखना प्रतिबंधित हो गया है। बता दें कि तब्लीगी जमात, एक अंतरराष्ट्रीय सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है जो मुसलमानों को सुन्नी इस्लाम के शुद्ध रूप का पालन करने के लिए प्रोत्‍साहन के साथ ही उन्हे उकसाता है और यही उसका मुख्‍य उद्देश्‍य है।

International News inextlive from World News Desk