सऊदी अरब में 100वां सरकलम
सऊदी अरब सरकार ने कल सोमवार को ज्वाफ में इस साल के 100वें सरकलम को अंजाम दिया। ताजा मामले में एक सीरियन ड्रग ट्रैफिकर और हत्यारे को सामुहिक रूप से सरकलम की सजा दी गई है। इसके साथ ही इस साल होने वाली सजाओं की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। अगर इसे पिछले साल से कंपेयर किया जाए तो साल 2014 में कुल 87 लोगों को सरकलम की सजा दी गई थी। इस हिसाब से इस वर्ष दी जाने वाली मौत की सजाओं की संख्या काफी बढ़ गई है। लेकिन यह 1995 के मुकाबले में काफी कम है क्योंकि तब एक साल में 192 लोगों का सरकलम किया गया था।

ड्रग्स लेकर घुसा था सीरियन नागरिक

सऊदी प्रेस में छपे गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार इस्माइल अल त्वाम प्रतिबंधित ड्रग्स एम्फेटेमाइन की एक भारी मात्रा लेकर सऊदी अरब आया था। इसी अपराध के बदले में उसे मौत की सजा दी गई है। ज्ञात हो कि सऊदी सरकार द्वारा सरकलम के अधिकांश मामलों में अपराधियों पर हत्या और ड्रग ट्रैफिकिंग करने का आरोप होता है। शरिया कानून के मुताबिक ड्रग ट्रैफिकिंग, रेप, मर्डर, आर्मड रॉबरी और धर्म छोड़ने के मामलों में अपराधी को मौत की सजा दी जाती है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk