शोषण बचने के लिए घर से भागने पर मिली सजा

55 वर्षीया पीडि़ता कश्तूरी मुनिरतिनम के परिवार के लोगों ने आरोप लगया है कि प्रताडऩा और यातना से बचने के लिए घर से भागने का प्रयास करने पर नौकरी देने वाले ने दाहिना हाथ काट डाला। परिवार ने सरकार से पीडि़ता को सऊदी अरब से वापस लाने की गुहार लगाई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम घरेलू महिला कामगार कश्तूरी मुनिरतिनम की स्थिति से वाकिफ हैं। सऊदी में काम दिलाने के नाम पर बुलाने वाले व्यक्ति ने प्रताडि़त किया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है।’

भारतीय दूतावास ने मामले की जांच कर सजा देने का किया अनुरोध

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि रियाद में दूतावास ने सऊदी के विदेश विभाग के सामने इस मुद्दे को उठाया है और आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की है। प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने मामले में निष्पक्ष जांच करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के लिए भी कहा है ताकि दोषी पाए जाने पर उसे कानून के अनुसार उचित सजा दी जा सके।’ महिला का इलाज सऊदी के अस्पताल में चल रहा है।

परिवार है परेशान

कश्तूरी के बारे में सूचना मिलने के बाद से ही उसकार परिवार उसके लिए परेशान है। इस बीच घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुनिरतिनम की बहन विजयकुमारी ने कहा, ‘जब उसने प्रताडऩा और यातना से बच निकलने का प्रयास किया तो उसकी मालकिन ने उसका दाहिना हाथ काट दिया। इस घटना के बाद मेरी बहन गिर पड़ी और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।’

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk