अभी तक यूएई टैक्स छूट का करता रहा था वादा

सऊदी अरब और यूएई लंबे समय से रहन-सहन में कर छूट का वादा कर विदेशी कामगारों को आकर्षित करते रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने कई चीजों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) लगा दिया है। इससे कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैसोलिन, फोन, पानी, बिजली बिल और होटल रिजर्वेशन महंगा हो जाएगा। हालांकि किराया, रियल एस्टेट बिक्री, कुछ दवाइयों, हवाई जहाज के टिकट और स्कूल ट्यूशन फीस में कुछ छूट मिलेगी।

सऊदी में रह रहे लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर,uae ने बदल दिया यह नियम

सलमान ने रिहा कर दिए 20 राजकुमार, बदले में ली तगड़ी रकम

हायर एजुकेशन पर भी अब देना होगा टैक्स

यूएई में उच्च शिक्षा पर कर लगेगा। इसके अलावा बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म, किताबों, स्कूल बस फीस और लंच पर भी वैट लगेगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में खाड़ी के अन्य देश भी अपने यहां वैट लागू कर सकते हैं। अबू धाबी के अखबार के मुताबिक, एक जनवरी 2018 को वैट लागू होने के बाद रहन-सहन करीब 2.5 फीसद महंगा हो सकता है। वैट से यूएई को करीब 12 अरब दिरहम यानी 3.3 अरब डॉलर (करीब 21160 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है।

सऊदी में रह रहे लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर,uae ने बदल दिया यह नियम

सऊदी अरब में महिलाओं से एक बैन और खत्म, अब बाइक और ट्रक भी चला सकेंगी

आईएमएफ ने दिया था टैक्स बढ़ाने का सुझाव

इस बीच सऊदी अरब ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए अब तक का अपना सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इसमें 978 अरब रियाल यानी 261 अरब डॉलर (करीब 1673401 करोड़ रुपये) खर्च करने की योजना है। सऊदी सरकार ने वैट लागू करने से आय बढऩे और सब्सिडी कम करने की बात कही है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने भी खाड़ी के देशों को गैर-तेल राजस्व बढ़ाने के लिए कर लगाने का सुझाव दिया है।

सऊदी में रह रहे लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर,uae ने बदल दिया यह नियम

सलमान ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा घर, देखिए मकान की एक झलक

International News inextlive from World News Desk