शरई कानून के अनुसार तय हुआ पाठ्यक्रम

सऊदी अरब में पहली बार लड़कियों के लिए शारीरिक शिक्षा की शुरुआत होने जा रही है। सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री अहमद अल ईसा ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से लड़कियों के स्कूल में इसकी शुरुआत होगी। ईसा के अनुसार इस पाठ्यक्रम को शरई कानून के अनुसार तैयार किया गया है। स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के हिसाब से धीरे-धीरे इसे लागू किया जाएगा। मंत्री की घोषणा में पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक कमेटी के गठन की बात भी कही गई है।

यह देश पहली बार देने जा रहा है लड़कियों को फिजिकल एजुकेशन

चार साल से बन रही थी योजना

यह कमेटी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर इस योजना को लागू करने में सहायता के लिए महिला विशेषज्ञों को भी तैयार करेगी। रूढि़वादी देश सऊदी अरब में अब तक इस तरह की शिक्षा पर पूरी तरह रोक थी। 2013 में शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार घोषणा की थी कि इस तरह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है और शारीरिक शिक्षा के लिए 9,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सऊदी महिलाओं में मोटापे की दर 62 फीसद तक पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए स्थानीय एनजीओ भी लगातार इस कार्यक्रम को जल्द से जल्द लागू करने का दबाव बना रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk