कैरो (रॉयटर्स)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गए हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी (स्पा) ने शुक्रवार को बताया कि अर्जेंटीना में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों के बीच सुरक्षा, ऊर्जा और निवेश सहयोग पर चर्चा हुई। स्पा के मुताबिक, दोनों नेता ब्यूनस आयर्स में राजकुमार के निवास में मिले और दोनों ने भारत में तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट के आयात पर भी बात की। इसके अलावा, क्राउन प्रिंस और मोदी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश पर भी सहमत हुए हैं।

कई लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी

बता दें कि इस 13वें G-20 समिट से अलग हटकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ भी त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। हर वर्ष होने वाला G-20 समिट इस साल 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया है। इस मीटिंग में दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के बड़े नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मिलेंगे। पिछले सात महीनों में शी के साथ यह उनकी चौथी बैठक होगी। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरस, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरीसिओ मैक्रिया, चिली राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात करेंगे।

ट्रंप पुतिन की वार्ता रद

पहले कहा जा रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप G-20 समिट के दौरान अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत करेंगे लेकिन यूक्रेन संकट के चलते उनके साथ यह वार्ता अब रद हो गई है। दरअसल, ट्रंप ने ट्वीट के जरिये एक आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, 'मेरे कहने के बावजूद रूस ने यूक्रेन के जहाजों को नहीं लौटाया है, इसलिए मैंने अर्जेंटीना में उनके साथ होने वाली वार्ता को रद करने का फैसला किया है।'

अर्जेंटीना में पीएम मोदी और आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

International News inextlive from World News Desk