लंदन (एएफपी)। सऊदी अरब की सल्तनत और शाही परिवार के आलोचक रहे पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या से पहले आरोपित उनको लेकर मजाक कर रहे थे और उनके शव को टुकड़े-टुकड़े करने को लेकर भी चर्चा कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने गुप्त टेप को सुनने के बाद यह बात कही है। तुर्की के इस्तांबुल शहर में सऊदी दूतावास में खाशोग्गी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश भी नहीं मिली है।

बलि के जानवर के रूप में कर रहे हैं जिक्र

खाशोग्गी हत्याकांड की जांच में संयुक्त राष्ट्र की मदद कर रही ब्रिटिश वकील हेलेना केनेडी ने कहा कि तुर्की स्थित सल्तनत के मिशन की जो रिकॉडिंग उन्होंने सुनी है, उसमें हत्यारोपित खाशोग्गी का जिक्र 'बलि के जानवर' के रूप में कर रहे हैं। वह यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि क्या शरीर और कूल्हे एक बैग में ठीक से आ जाएंगे। बता दें कि खाशोग्गी की पिछले साल दो अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। शाही परिवार के आलोचक रहे खाशोग्गी की हत्या कराने का आरोप सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान पर लगा है। हालांकि, सलमान ने इन आरोपों से इन्कार किया है।

सऊदी पत्रकार खाशोग्गी को मारने वालों ने अमेरिका में ली थी ट्रेनिंग, रिपोर्ट का दावा

खाशोग्गी के बेटे ने सल्तनत का समर्थन किया

दुबई से मिली खबर के मुताबिक खाशोग्गी के पुत्र सलाह खाशोग्गी ने इस मामले में सऊदी सल्तनत का पक्ष लिया है। सलाह ने कहा कि उसे सऊदी अरब की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। विपक्षी और पश्चिमी देश अपने फायदे के लिए इस मामले का इस्तेमाल कर रहे हैं। सलाह ने उम्मीद जताई है कि उसके पिता के हत्यारों को उनके किए की सजा मिलेगी। कहा जाता है कि सलाह को सऊदी शाही परिवार से करोड़ों रुपये का घर मिला है और हर महीने हजारों डॉलर मिलते हैं।

International News inextlive from World News Desk