-कवच अभियान के तहत डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

-सभी स्कूलों में महिला हेल्पलाइन नम्बर लिखवाए

बरेली: बेटा और बेटियों में किसी प्रकार का भेदभाव न करें, भू्रण हत्या न करें। यह बात बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच जुलाई अभियान की वर्कशॉप में डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट में बालिकाओं की सुरक्षा और सुदृढ़ किए जाने के लिए परिषदीय एवं कन्या इंटर कॉलेज में सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार को इसकी जिम्मेदारी दी। रोस्टर बनाकर शिविर लगाने के भी निर्देश दिए।

हेल्पलाइन की दी जाए जानकारी

डीएम ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 100 आदि हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये। यह अभियान मुख्य रूप से उन स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम पद्वति विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में चलाया जाए।

महिला सुरक्षा के लिए दिए सुझाव

सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट डॉ। डीएन शर्मा ने महिला सुरक्षा पर सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में महिला हेल्पलाइन नम्बर लिखवाए जाएं। बच्चियों के साथ उनके पेरेंट्स को भी अवेयर किया जाए। इसके साथ ही ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में एक महिला टीचर को शिकायत का प्रभारी बनाया जाना चाहिए।

दी गई ट्रेनिंग

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, मास्टर ट्रेनर सोनम शर्मा, नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, प्रभारी, एएचटीयू प्रभारी, एसजेपीयू, थानाध्यक्ष महिला थाना, बीएसए, डीआईओएस, आरएमएसए, ब्लाक रिसोर्स सेंटर तथा डायट के प्रतिनिधि आदि को प्रशिक्षण दिया। एसएसपी के मुनिराज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार गुप्ता, एसपीआरए, एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, सीएमओ विनीत कुमार, आदि रहे।