कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में रिटायर्ड आरबीआई कर्मी की शादीशुदा बेटी पर पति कॉलगर्ल बनने का दबाव बना रहा है। पति खराब आदतों से दिवालिया हो गया है। अब वो खर्च पूरे करने के लिए पत्नी को गंदा धंधा करने के लिए धमका रहा है। विवाहिता ने विरोध किया तो उसके बिगड़ैल पति ने संडे रात उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।

शॉप बेचने के बाद

चकेरी निवासी रिटायर्ड आरबीआई कर्मी ने 2014 में बेटी की शादी दिल्ली महिपालपुर निवासी फुटवियर कारोबारी कैलाश से की थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद कैलाश ने दूसरा काम करने का हवाला देकर शॉप बेच दी। शॉप बेचने के बाद उसने सारे पैसे अय्याशी में उड़ा दिए। परेशान विवाहिता बेटे को लेकर मायके आकर रहने लगी।

दिल्ली चलकर काॅलगर्ल बनने को कहा

करीब चार दिन पहले कैलाश यहां आ गया। उसने विवाहिता से कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह उसके साथ दिल्ली चले। वहां पर उससे कॉलगर्ल का काम करने के लिए कहने लगा। साथ ही कहा कि इससे घर के खर्च पूरे हो जाएंगे। विवाहिता के मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजा जाएगा।

kanpur@inext.co.in

Crime News inextlive from Crime News Desk