जिंदगी है तो जहान है

इस अवेयरनेस प्रोग्राम में ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स ने 15 स्कूलों के करीब 1000 से ज्यादा बच्चों को ट्रैफिक रुल्स के बारे में डिटेल्स में जानकारी दीऑफिसर्स ने यह भी बताया कि पर ईयर सिटी व देश में ट्रैफिक रूल्स को प्रापरली फॉलो न करने से हजारों मौतें हो रही हैंयह अन्य किसी भी बीमारी से मरने वाले लोगों की तादाद से कई गुना ज्यादा हैफॉरेन कंट्री में किस तरह से लोग ट्रैफिक को फॉलो करते हैं? वहां पर एक्सीडेंट का रेशियो क्या है? जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान होने वाले हादसों के बारे में भी डिटेल में स्कूली बच्चों को डिस्क्राइब किया गया

 Painting competition में बिखेरे बच्चों ने रंग

स्कूली बच्चों ने फिर ट्रैफिक रूल्स से रिलेटेड डिफरेंट सब्जेक्ट पर पेंटिंग बनाईउसके बाद 'ट्रैफिक रूल्सÓ पर स्कूली बच्चों के बीच डिबेट कॉम्पिटिशन हुआउसके बाद सेफ ड्राइविंग पर स्कूली बच्चों ने अपने व्यू रखेइस दौरान ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए भी स्कूली बच्चों ने अपने टिप्स दिएएसएसपी मोहित अग्रवाल ने भी इस दौरान स्कूली बच्चों को हर हाल में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की बात कही