स्कूल से पूछा जाएगा बस व बच्चों का रिकार्ड

एडीएम सिटी ने बताया कि सभी स्कूलों से पूछा गया है कि उनके यहां कितने बच्चे स्कूल से जाते हैं? और उनके लिए कितनी बस व टैंपो का यूज किया जाता हैएडीएम सिटी ने बताया कि इस तरह से स्कूल वाहनों में होने वाली ओवरलोडिंग को कंट्रोल किया जाएगाएडीएम ने यह भी कहा कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन उन्हीं वाहनों को अटैच्ड करे, जिनके पास आरटीओ का सर्टिफिकेट होस्कूल एडमिनिस्ट्रेशन को भी वाहनों की प्रॉपर सर्विसिंग पर ध्यान रखना चाहिए

 तो तुरंत सूचना दें

पैरेंट्स के साथ मीटिंग में एडीएम सिटी ने कहा कि अगर कहीं पर स्कूली बस रूल्स तोड़ते हुए मिलें तो तुंरत एसपी ट्रैफिक या एडीएम सिटी के नंबर पर कॉल करके सूचना दी जाएउन्होंने यह भी कहा कि पैरेंट्स का नाम गोपनीय रखा जाएगाइस दौरान पैरेंट्स ने स्कूलों की छुट्टी के वक्त चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी की डिमांड की हैजिस पर एडीएम सिटी ने कहा कि यह व्यवस्था जल्द कर दी जाएगीस्कूली वाहनों को ड्राइव करने वाले ड्राइवर के बैकग्राउंड का पता करने की जिम्मेदारी उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को दी हैअभियान चलाकर वेडनसडे को ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडेड टैंपो, टू व्हीलर्स व स्कूली बच्चों की चेकिंग की गईएसएसपी मोहित अग्रवाल के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस की ओर से 235 वाहनों का चालान किया गया